विधानसभा और विधान परिषद MCQs in Hindi (Assembly or Legislative Assembly)
विधान परिषद MCQs in Hindi
Q1. 1957 में विधान परिषद का सृजन और 1985 में उत्सादन किया गया –
A.आ. प्र.
B.तमिलनाडु
C.पंजाब
D.प. बंगाल
Q2. क्या किसी राज्य के विधान परिषद के उत्सादन की प्रक्रिया में परिषद की कोई भूमिका होती हिया ?
A.हाँ
B.नहीं
C.विधानसभा द्वारा अनुमति देने पर
D.अस्पष्ट
Q3. क्या किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन अथवा उत्सादन के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होती है ?
A.हाँ
B.नहीं
C.साधारण बहुमत द्वारा
D.विशेष बहुमत द्वारा
Q4. किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन अथवा उत्सादन हेतु उस राज्य की विधानसभा एक संकल्प पारित करती है, जिसके अनुसरण में संसद अधिनियम बनाती है | विधान सभा यह संकल्प किस प्रकार पारित करती है ?
A.साधारण बहुमत द्वारा
B.मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
C.कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
D.इनमें से कोई नहीं
Q5. विधान परिषद के सदस्य कितने वर्षों के लिए निर्वाचित होते हैं ?
A.3 वर्ष
B.4 वर्ष
C.5 वर्ष
D.6 वर्ष
Q6. विधान परिषद का सदस्य होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए ?
A.21 वर्ष
B.25 वर्ष
C.30 वर्ष
D.35 वर्ष
Q7. विधान परिषद के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं ?
A.1/2′
B.1/3′
C.1/4′
D.3-Feb
Q8. विधान परिषद की गणपूर्ति (कोरम) कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है ?
A.1/4′
B.1/5′
C.1/9′
D.1/10.
Q9. विधान परिषद के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए ?
A.1 माह
B.2 माह
C.6 माह
D.3 माह
Q10. विधान परिषद की एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बैठकें होना अनिवार्य है ?
A.एक
B.दो
C.तीन
D.चार