विधानसभा और विधान परिषद MCQs in Hindi (Assembly or Legislative Assembly)
विधान परिषद MCQs in Hindi
Q1. यदि किसी राज्य विधान परिषद का सभापति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा ?
A.मुख्यमंत्री को
B.राज्यपाल को
C.उपसभापति को
D.उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
Q2. विधान परिषद साधारण विधेयक को अधिक-से-अधिक –
A.दो माह तक रोक कर रख सकती है
B.तीन माह तक रोक कर रख सकती है
C.चार माह तक रोक कर रख सकती है
D.छह माह तक रोक कर रख सकती है
Q3. यदि 14 दिन के अंदर विधान परिषद वित्त विधेयक को नहीं लौटाती है, तब –
A.दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आवश्यक है
B.दोनों सदनों की संयुक्त समिति में विचार होगा
C.विधान सभा को परिषद द्वारा सुझाए संशोधनों को मानना होगा
D.वह दोनों सदनों द्वारा पारित माना जाएगा
Q4. किसी साधारण विधेयक को विधान परिषद अधिक-से-अधिक कितने दिनों तक रोककर रख सकती है ?
A.4 माह
B.6 माह
C.1 वर्ष
D.2 वर्ष
Q5. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
A.कानून बनाने में विधान परिषद भाग लेती है
B.मंत्रियों से प्रश्न पूछने का अधिकार विधान परिषद के सदस्यों को नहीं है
C.विधान परिषद मंत्रियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकती है
D.धन विधेयक के मामले में विधान परिषद के अधिकार नहीं के बराबर हैं
Q6. बिहार विधानमंडल किससे मिलकर बना है ?
A.विधान सभा
B.विधान सभा एवं विधान परिषद
C.विधना परिषद व राज्यपाल
D.विधान सभा, विधान परिषद व राज्यपाल
Q7. बिहार विधानमंडल में सदस्य होते हैं –
A.केवल प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित
B.केवल अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित
C.केवल मनोनीत
D.प्रत्यक्ष निर्वाचित, अप्रत्यक्ष निर्वाचित तथा मनोनीत
Q8. विधान परिषद के कार्यों से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा कथन असत्य है ?
A.प्रशासनिक विषयों पर परिषद को कुछ शक्तियाँ प्राप्त है
B.परिषद के सदस्य मंत्रियों से प्रश्न पूछ सकते हैं
C.यदि परिषद में किसी प्रस्ताव पर सरकार मतदान में हार जाती है, तो उसे त्यागपत्र नहीं देना पड़ता है
D.परिषद सदन में सरकार की आलोचना मात्र कर सकती है
Q9. विधान परिषद का सभापति –
A.राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है
B.राज्यपाल (पदेन) होता है
C.विधान परिषद के सदस्यों द्वारा अपने बीच से चुना जाता है
D.विधान सभाध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है
Q10. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है, है –
A.उत्तर प्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.कर्नाटक
D.तमिलनाडु