Skip to content
  • admin@gkstudyadda.in
GkStudyadda

GkStudyadda

Learn with Passion

  • Home
  • Blog
  • सामान्य ज्ञान
  • current affairs
  • इतिहास
  • विज्ञान
  • भूगोल
  • हिंदी व्याकरण
  • Contact Us
  • Toggle search form
  • दफा होना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • चादर देखकर पाँव पसारना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • वृति की परिभाषा और प्रकार ( भेद ) | Vruti Ki Paribhasha Or Prakar ( Best ) हिंदी व्याकरण
  • गच्चा खाना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • नजर उतारना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • पर्दा उठना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • पेट में बल पड़ना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • Ancient Indian History MCQs Quiz in hindi प्राचीन भारत

हिन्दी मुहावरो का अर्थ ,उनके प्रकार ओर उदाहरण

Posted on 23/03/202103/05/2021 By Samijatsj No Comments on हिन्दी मुहावरो का अर्थ ,उनके प्रकार ओर उदाहरण

हिन्दी मुहावरे

Table of Contents

  • हिन्दी मुहावरे
    • हिन्दी मुहावरो की परिभाषा 
      • हिन्दी मुहावरो  की विशेषता
      • हिन्दी मुहावरों के प्रकार
          • (1) सादृश्य पर आधारित मुहावरे
          • (2) शारीरिक अंगों पर आधारित मुहावरे
          • (3) असंभव स्थितियों पर आधारित मुहावरे 
  • (4) कथाओं पर आधारित मुहावरे
          • (5) प्रतीकों पर आधारित मुहावरे
          • (6) घटनाओं पर आधारित मुहावरे 
        • हिन्दी मुहावरों के उदाहरण 
      • यह भी पढे : विराम चिन्हों का प्रयोग

हिन्दी मुहावरो की परिभाषा 

ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराये, मुहावरा कहलाता है। 

वाक्य में जिस शब्द समूह का साधारण अर्थ न होकर विशेष अर्थ होता है उसे मुहावरा कहते हैं।

दूसरे शब्दों में – मुहावरा भाषा में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है।

मुहावरा किसी भाषा में आने वाला वह वाक्यांश है, जो अपने शाब्दिक अर्थ को न बताकर किसी विशेष अर्थ को बताता है।

हिन्दी मुहावरो  की विशेषता

1) मुहावरे का प्रयोग वाक्य के प्रसंग में होता है, अलग नही। जैसे, कोई कहे कि ‘पेट काटना’ तो इससे कोई विशेष अर्थ प्रकट नहीं होता है। इसके विपरीत, कोई कहे कि ‘मैंने पेट काटकर’ अपने लड़के को पढ़ाया, तो वाक्य के अर्थ में एक संकेत, सुंदरता और एक लय प्राप्त हो जाती है।
(2) मुहावरा अपना असली रूप कभी नही बदलता अर्थात उसे पर्यायवाची शब्दों में परिवर्तित  नहीं किया जा सकता। जैसे- ‘कमर टूटना’ एक मुहावरा है, लेकिन इसके स्थान पर ‘कमर टूटने’ के पर्यायवाची शब्द ‘कटिभंग’ जैसे शब्द का प्रयोग गलत होगा।
(3) मुहावरे का शब्दार्थ नहीं, उसका विशेष अर्थ ही ग्रहण किया जाता है; जैसे- ‘खिचड़ी पकाना’। ये दोनों शब्द जब मुहावरे के रूप में प्रयुक्त होंगे, तब इनका शब्दार्थ नहीं लिया जाता। लेकिन, वाक्य में जब इन शब्दों का प्रयोग होगा, तब विशेष अर्थ होगा- ‘गुप्तरूप से सलाह करना’।
(4) मुहावरे का अर्थ प्रसंग के अनुसार होता है। जैसे- ‘लड़ाई में खेत आना’ । इसका अर्थ ‘युद्ध में शहीद हो जाना’ है, न कि लड़ाई के स्थान पर किसी ‘खेत’ का चला आना।
(5) हिन्दी के अधिकतर मुहावरों का सीधा सम्बन्ध शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों से है। यह बात दूसरी भाषाओं के मुहावरों में भी पायी जाती है; जैसे- मुँह, कान, हाथ, पाँव इत्यादि पर अनेक मुहावरे प्रचलित हैं। हमारे अधिकतर कार्य इन्हीं के सहारे चलते हैं।

हिन्दी मुहावरों के प्रकार

मुहावरों को निम्नलिखित आधारों पर वर्गीकृत किया जा सकता है –
(1) सादृश्य पर आधारित
(2) शारीरिक अंगों पर आधारित
(3) असंभव स्थितियों पर आधारित
(4) कथाओं पर आधारित
(5) प्रतीकों पर आधारित
(6) घटनाओं पर आधारित

(1) सादृश्य पर आधारित मुहावरे

बहुत से मुहावरे सादृश्य या समानता पर आधारित होते हैं।
जैसे – चूड़ियाँ पहनना, दाल न गलना, सोने पर सुहागा, कुंदन-सा चमकना, पापड़ बेलना आदि।

(2) शारीरिक अंगों पर आधारित मुहावरे

हिंदी भाषा के अंतर्गत इस वर्ग में बहुत मुहावरे मिलते हैं।
जैसे – अंग-अंग ढीला होना, आँखें चुराना, अँगूठा दिखाना, आँखों से गिरना, सिर हिलाना, उँगली उठाना, छाती पर साँप लोटना, तलवे चाटना, दाँत खट्टे करना, नाक रगड़ना, पीठ दिखाना, मुँह काला करना आदि।

(3) असंभव स्थितियों पर आधारित मुहावरे 

इस तरह के मुहावरों में वाच्यार्थ के स्तर पर इस तरह की स्थितियाँ दिखाई देती हैं जो असंभव प्रतीत होती हैं।
जैसे – पानी में आग लगाना, पत्थर का कलेजा होना, जमीन आसमान एक करना, सिर पर पाँव रखकर भागना, हथेली पर सरसों जमाना, हवाई किले बनाना, दिन में तारे दिखाई देना आदि।

(4) कथाओं पर आधारित मुहावरे

कुछ मुहावरों का जन्म लोक में प्रचलित कुछ कथा-कहानियों से होता हैं।

जैसे – टेढ़ी खीर होना, एक और एक ग्यारह होना, हाथों-हाथ बिक जाना, साँप को दूध पिलाना, रँगा सियार होना, दुम दबाकर भागना, काठ में पाँव देना आदि।

(5) प्रतीकों पर आधारित मुहावरे

कुछ मुहावरे प्रतीकों पर आधारित होते हैं।

जैसे – एक आँख से देखना, एक ही लकड़ी से हाँकना, एक ही थैले के चट्टे-बट्टे होना, तीनों मुहावरों में प्रयुक्त ‘एक’ शब्द ‘समानता’ का प्रतीक है।
इसी तरह से डेढ़ पसली का होना, ढाई चावल की खीर पकाना, ढाई दिन की बादशाहत होना, में डेढ़ तथा ढाई शब्द ‘नगण्यता’ के प्रतीक है।

(6) घटनाओं पर आधारित मुहावरे 

कुछ मुहावरों के मूल में कोई घटना भी रहती है।
जैसे – काँटा निकालना, काँव-काँव करना, ऊपर की आमदनी, गड़े मुर्दे उखाड़ना आदि।
उपर्युक्त भेदों के अलावा मुहावरों का वर्गीकरण स्रोत के आधार पर भी किया जा सकता है। हिंदी में कुछ मुहावरे संस्कृत से आए हैं, तो कुछ अरबी-फारसी से आए हैं। इसके अतिरिक्त मुहावरों की विषयवस्तु क्या है, इस आधार पर भी उनका वर्गीकरण किया जा सकता है।
जैसे- स्वास्थ्य विषयक, युद्ध विषयक आदि। कुछ मुहावरों का वर्गीकरण किसी क्षेत्र विशेष के आधार पर भी किया जा सकता है।
जैसे- क्रीडाक्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले मुहावरे, सेना के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले मुहावरे आदि।

हिन्दी मुहावरों के उदाहरण 

1.हावरा – आँख का तारा, आँख की पुतली
अर्थ – बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग – यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है।

2.मुहावरा – आँख का काजल चुराना
अर्थ – सफाई के साथ चोरी करना
वाक्य प्रयोग – इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे आँखों का काजल ही चुरा लिया है

3.मुहावरा – आँखों में धूल झोंकना
अर्थ – सरे आम धोखा देना
वाक्य प्रयोग –परीक्षक की आँखों में धूल झोंककर कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक तो पा जाते हैं, परंतु इससे उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती

4.मुहावरा – आँखों पर चढ़ना
अर्थ – पसंद आ जाना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी घड़ी चोर की आँखों पर चढ़ गयी थी, इसलिए मौका पाते ही के लिए लोभ होना उसने चुरा ली

5.मुहावरा – आखें फेर लेना
अर्थ – पहले जैसा व्यवहार न रखना
वाक्य प्रयोग – जब से उसे अफसरी मिली है, उसने माँ बाप, यार दोस्त सबसे आँखें फेर ली है

6.मुहावरा – आँखें बिछाना
अर्थ – प्रेम से स्वागत करना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी राह में आँखें बिछाये कय से बैठा हूँ तुम जल्द आ जाओ

7.मुहावरा – आँख में पानी न होना
अर्थ – जोहना, बेशर्म होना
वाक्य प्रयोग – बेईमान लोगों की आँखों में पानी नहीं होता

8.मुहावरा – आँखों में खून उतरना
अर्थ – अत्यधिक क्रोध होना
वाक्य प्रयोग – जयचंद को देखते ही महाराज पृथ्वीराज की आँखों में खून उतर आया

9.मुहावरा – आँखों में गड़ना
अर्थ – पसंद आना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी कलम मेरी आँखों में गड़ गयी है, इसे तुम मुझे दे दी

10.मुहावरा – आँखों में चरबी छाना
अर्थ – घमंड होना
वाक्य प्रयोग – दौलत हाथ में आते ही उसकी आँखों में चरबी छा गयी और वह अपने रिश्तेदारों से बुरा व्यवहार करने लगा | 

11.मुहावरा – आँखे लाल करना
अर्थ – क्रोध से देखना
वाक्य प्रयोग – आँखें लाल मत करो, इससे मैं डरनेवाला नहीं

12.मुहावरा –  आँखे सेंकना
अर्थ – दर्शन का सुख उठाना
वाक्य प्रयोग – बहुत से नवयुवक तो मेले ठेले में सिर्फ आँखे सेंकने ही आते हैं

13.मुहावरा – ख़ाक छानना
अर्थ – भटकना
वाक्य प्रयोग – नौकरी की खोज में वह खाक छानता रहा।

14.मुहावरा – खरी-खोटी सुनाना
अर्थ – भला-बुरा कहना
वाक्य प्रयोग – कितनी खरी-खोटी सुना चुका हुँ, मगर बेकहा माने तब तो ?

15.मुहावरा – खून का प्यासा
अर्थ – जानी दुश्मन होना
वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।

16.मुहावरा – खेत रहना या आना
अर्थ – वीरगति पाना
वाक्य प्रयोग – पानीपत की तीसरी लड़ाई में इतने मराठे आये कि मराठा-भूमि जवानों से खाली हो गयी।

17.मुहावरा –  खटाई में पड़ना
अर्थ – झमेले में पड़ना, रुक जाना
वाक्य प्रयोग – बात तय थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके मुकर जाने से सारा काम खटाई में पड़ गया।

18.मुहावरा –  खटाई में डालना
अर्थ – किसी काम को लटकाना
वाक्य प्रयोग – उसनेतो मेरा काम खटाई में डाल दिया। अब किसी और से कराना पड़ेगा।

19.मुहावरा –  खाई से निकलकर खंदक में कूदना
अर्थ – एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना
वाक्य प्रयोग – मुझे ज्ञात नहीं था कि मैं खाई से निकलकर खंदक में कूदने जा रहा हूँ।

20.मुहावरा –  खाक फाँकना
अर्थ – मारा-मारा फिरना
वाक्य प्रयोग – पहले तो उसने नौकरी छोड़ दी, अब नौकरी की तलाश में खाक फाँक रहा हैं।

21.मुहावरा – खाक में मिलना
अर्थ – सब कुछ नष्ट हो जाना
वाक्य प्रयोग – बाढ़ आने पर उसका सब कुछ खाक में मिल गया।

22.मुहावरा – खाना न पचना
अर्थ – बेचैन या परेशान होना
वाक्य प्रयोग – जब तक श्यामा अपने मन की बात मुझे बताएगी नहीं, उसका खाना नहीं पचेगा।

23.मुहावरा – खा-पी डालना
अर्थ – खर्च कर डालना
वाक्य प्रयोग – उसने अपना पूरा वेतन यार-दोस्तों में खा-पी डाला, अब उधार माँग रहा हैं।

24.मुहावरा – खाने को दौड़ना
अर्थ – बहुत क्रोध में होना
वाक्य प्रयोग – मैं अपने ताऊजी के पास नहीं जाऊँगा, वे तो हर किसी को खाने को दौड़ते हैं।

25.मुहावरा –  खिचड़ी पकाना
अर्थ – गुप्त बात या कोई षड्यंत्र करना
वाक्य प्रयोग – छात्रों को खिचड़ी पकाते देख अध्यापक ने उन्हें डाँट दिया।

26.मुहावरा –  खीरे-ककड़ी की तरह काटना
अर्थ – अंधाधुंध मारना-काटना
वाक्य प्रयोग – 1857 की लड़ाई में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को खीरे-ककड़ी की तरह काट दिया था।

27.मुहावरा –  खुदा-खुदा करके
अर्थ – बहुत मुश्किल से
वाक्य प्रयोग – रामू खुदा-खुदा करके दसवीं में उत्तीर्ण हुआ हैं।

28.मुहावरा – खुशामदी टट्टू
अर्थ – खुशामद करने वाला
वाक्य प्रयोग – वह तो खुशामदी टट्टू हैं, खुशामद करके अपना काम निकाल लेता हैं।

29.मुहावरा –  खूँटा गाड़ना
अर्थ – रहने का स्थान निर्धारित करना
वाक्य प्रयोग – उसने तो यहीं पर खूँटा गाड़ लिया हैं, लगता हैं जीवन भर यहीं रहेगा।

30.मुहावरा – खून-पसीना एक करना
अर्थ – बहुत कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – रामू खून-पसीना एक करके दो पैसे कमाता हैं।

यह भी पढे : विराम चिन्हों का प्रयोग

31.मुहावरा – खून के आँसू रुलाना
अर्थ – बहुत सताना या परेशान करना
वाक्य प्रयोग – रामू कलियुगी पुत्र हैं, वह अपने माता-पिता को खून के आँसू रुला रहा हैं।

32.मुहावरा – खून सवार होना
अर्थ – बहुत क्रोध आना
वाक्य प्रयोग – उसके ऊपर खून सवार हैं, आज वह कुछ भी कर सकता हैं।

33.मुहावरा –  खून-खच्चर होना
अर्थ – बहुत मारपीट या झगड़ा होना
वाक्य प्रयोग – सुबह-सुबह दोनों भाइयों में खून-खच्चर हो गया।

34.मुहावरा – खून पीना
अर्थ – शोषण करना
वाक्य प्रयोग – सेठ रामलाल जी अपने कर्मचारियों का बहुत खून चूसते हैं।

35.मुहावरा –  ख्याली पुलाव पकाना
अर्थ – असंभव बातें करना
वाक्य प्रयोग – अरे भाई! ख्याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होगा, कुछ काम करो।

36.मुहावरा – खेल बिगड़ना
अर्थ – काम बिगड़ना
वाक्य प्रयोग – अगर पिताजी ने साथ नहीं दिया तो हमारा सारा खेल बिगड़ जाएगा।

37.मुहावरा – खून ठण्डा होना
अर्थ – उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
वाक्य प्रयोग – आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।

38.मुहावरा – खोटा पैसा
अर्थ – अयोग्य पुत्र
वाक्य प्रयोग – कभी-कभी खोटा पैसा भी काम आ जाता हैं।

39.मुहावरा –  खोपड़ी खाना या खोपड़ी चाटना
अर्थ – बहुत बातें करके परेशान करना
वाक्य प्रयोग – अरे भाई! मेरी खोपड़ी मत खाओ, जाओ यहाँ से।

40.मुहावरा – खोपड़ी खाली होना
अर्थ – श्रम करके दिमाग का थक जाना
वाक्य प्रयोग – उसे पढ़ाकर तो मेरी खोपड़ी खाली हो गई, फिर भी उसे कुछ समझ नहीं आया।

41.मुहावरा – खोपड़ी गंजी करना
अर्थ – बहुत मारना-पीटना
वाक्य प्रयोग – लोगों ने मार-मार कर चोर की खोपड़ी गंजी कर दी।

42.मुहावरा – खोपड़ी पर लादना
अर्थ – किसी के जिम्मे जबरन काम मढ़ना
वाक्य प्रयोग – अधिकतर कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने के कारण एक या दो कर्मचारियों की खोपड़ी पर काम लादना पड़ा।

43.मुहावरा – खोलकर कहना
अर्थ – स्पष्ट कहना
वाक्य प्रयोग – मित्र, जो कहना हैं, खोलकर कहो, मुझसे कुछ भी मत छिपाओ।

44.मुहावरा – खोज खबर लेना
अर्थ – समाचार मिलना
वाक्य प्रयोग – मदन के दादा जी घर छोड़कर चले गए। बहुत से लोगों ने उनकी खोज खबर ली तो भी उनका पता नहीं चला।

45.मुहावरा – खोद-खोद कर पूछना
अर्थ – अनेकानेक प्रश्न पूछना
वाक्य प्रयोग – खोद-खोद कर पूछना बंद करो, मैं इस तरह के सवालों के जबाब नहीं दूँगा।

46.मुहावरा – गले का हार होना
अर्थ – बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग – लक्ष्मण राम के गले का हर थे।

47.मुहावरा – गर्दन पर सवार होना
अर्थ – पीछा ना छोड़ना
वाक्य प्रयोग – जब देखो, तुम मेरी गर्दन पर सवार रहते हो।

48.मुहावरा – गला छूटना
अर्थ – पिंड छोड़ना
वाक्य प्रयोग – उस कंजूस की दोस्ती टूट ही जाती, तो गला छूटता।

49.मुहावरा – गर्दन पर छुरी चलाना
अर्थ – नुकसान पहुचाना
वाक्य प्रयोग – मुझे पता चल गया कि विरोधियों से मिलकर किस तरह मेरे गले पर छुरी चला रहे थेो।

50.मुहावरा – गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ – दबी हुई बात फिर से उभारना
वाक्य प्रयोग – जो हुआ सो हुआ, अब गड़े मुर्दे उखारने से क्या लाभ ?

51.मुहावरा – गागर में सागर भरना
अर्थ – एक रंग -ढंग पर न रहना
वाक्य प्रयोग – उसका क्या भरोसा वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलता है।

52.मुहावरा – गुल खिलना
अर्थ – नयी बात का भेद खुलना, विचित्र बातें होना
वाक्य प्रयोग – सुनते रहिये, देखिये अभी क्या गुल खिलेगा।

53.मुहावरा – गिरगिट की तरह रंग बदलना
अर्थ – बातें बदलना
वाक्य प्रयोग – गिरगिट की तरह रंग बदलने से तुम्हारी कोई इज्जत नहीं करेगा।

54.मुहावरा – गाल बजाना
अर्थ – डींग हाँकना
वाक्य प्रयोग – जो करता है, वही जानता है। गाल बजानेवाले क्या जानें ?

55.मुहावरा – गिन-गिनकर पैर रखना
अर्थ – सुस्त चलना, हद से ज्यादा सावधानी बरतना
वाक्य प्रयोग – माना कि थक गये हो, मगर गिन-गिनकर पैर क्या रख रहे हो ? शाम के पहले घर पहुँचना है या नहीं ?

56.मुहावरा – गुस्सा पीना
अर्थ – क्रोध दबाना
वाक्य प्रयोग – गुस्सा पीकर रह गया। चाचा का वह मुँहलगा न होता, तो उसकी गत बना छोड़ता।

57.मुहावरा – गूलर का फूल होना
अर्थ – लापता होना
वाक्य प्रयोग – वह तो ऐसा गूलर का फूल हो गया है कि उसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।

58.मुहावरा – गुदड़ी का लाल
अर्थ – गरीब के घर में गुणवान का उत्पत्र होना
वाक्य प्रयोग – अपने वंश में प्रेमचन्द सचमुच गुदड़ी के लाल थे।

59.मुहावरा – गाँठ में बाँधना
अर्थ – खूब याद रखना
वाक्य प्रयोग – यह बात गाँठ में बाँध लो, तन्दुरुस्ती रही तो सब रहेगा।

60.मुहावरा – गुड़ गोबर करना
अर्थ – बनाया काम बिगाड़ना
वाक्य प्रयोग – वीरू ने जरा-सा बोलकर सब गुड़-गोबर कर दिया।

61.मुहावरा – गुरू घंटाल
अर्थ – दुष्टों का नेता या सरदार
वाक्य प्रयोग – अरे भाई, मोनू तो गुरू घंटाल है, उससे बचकर रहना।

62.मुहावरा – गंगा नहाना
अर्थ – अपना कर्तव्य पूरा करके निश्चिन्त होना
वाक्य प्रयोग – रमेश अपनी बेटी की शादी करके गंगा नहा गए।

63.मुहावरा – गच्चा खाना
अर्थ – धोखा खाना
वाक्य प्रयोग – रामू गच्चा खा गया, वरना उसका कारोबार चला जाता।

64.मुहावरा – गजब ढाना
अर्थ – कमाल करना
वाक्य प्रयोग – लता मंगेशकर ने तो गायकी में गजब ढा दिया हैं।

65.मुहावरा – गज भर की छाती होना
अर्थ – अत्यधिक साहसी होना
वाक्य प्रयोग – उसकी गज भर की छाती है तभी तो अकेले ने ही चार-चार आतंकवादियों को मार दिया।

66.मुहावरा – गढ़ फतह करना
अर्थ – कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग – आई.ए.एस. पास करके शंकर ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।

67.मुहावरा – गधा बनाना
अर्थ – मूर्ख बनाना
वाक्य प्रयोग – अप्रैल फूल डे वाले दिन मैंने रामू को खूब गधा बनाया।

68.मुहावरा – गधे को बाप बनाना
अर्थ – काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग – रामू गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।

69.मुहावरा – गर्दन ऐंठी रहना
अर्थ –  घमंड या अकड़ में रहना
वाक्य प्रयोग – सरकारी नौकरी लगने के बाद तो उसकी गर्दन ऐंठी ही रहती हैं।

70.मुहावरा – गर्दन फँसना
अर्थ – झंझट या परेशानी में फँसना
वाक्य प्रयोग – उसे रुपया उधार देकर मेरी तो गर्दन फँस गई हैं।

71.मुहावरा – गरम होना
अर्थ – क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग – अंजू की दादी जरा-जरा सी बात पर गरम हो जाती हैं।

72.मुहावरा – गला काटना
अर्थ – किसी की ठगना
वाक्य प्रयोग – कल अध्यापक ने बताया कि किसी का गला काटना बुरी बात हैं।

73.मुहावरा – गला पकड़ना
अर्थ – किसी को जिम्मेदार ठहराना
वाक्य प्रयोग – गलती चाहे किसी की हो, पिताजी मेरा ही गला पकड़ते हैं।

74.मुहावरा – गला फँसाना
अर्थ – मुसीबत में फँसाना
वाक्य प्रयोग – अपराध उसने किया हैं और गला मेरा फँसा दिया हैं। बहुत चतुर है वो!

75.मुहावरा – गला फाड़ना
अर्थ – जोर से चिल्लाना
वाक्य प्रयोग – राजू कब से गला फाड़ रहा है कि चाय पिला दो, पर कोई सुनता ही नहीं।

76.मुहावरा – गले पड़ना
अर्थ – पीछे पड़ना
वाक्य प्रयोग – मैंने उसे एक बार पैसे उधार क्या दे दिए, वह तो गले ही पड़ गया।

77.मुहावरा – गले पर छुरी चलाना
अर्थ – अत्यधिक हानि पहुँचाना
वाक्य प्रयोग – उसने मुझे नौकरी से बेदखल करा के मेरे गले पर छुरी चला दी।

78.मुहावरा – गले न उतरना
अर्थ – पसन्द नहीं आना
वाक्य प्रयोग – मुझे उसका काम गले हीं उतरता, वह हर काम उल्टा करता हैं।

79.मुहावरा – गाँठ का पूरा, आँख का अंधा
अर्थ – धनी, किन्तु मूर्ख व्यक्ति
वाक्य प्रयोग – सेठ जी गाँठ के पूरे, आँख के अंधे हैं तभी रामू का कहना मानकर अनाड़ी मोहन को नौकरी पर रख लिया हैं।

80.मुहावरा – गाजर-मूली समझना
अर्थ – तुच्छ समझना
वाक्य प्रयोग – मोहन ने कहा कि उसे कोई गाजर-मूली न समझे, वह बहुत कुछ कर सकता है।

81.मुहावरा – गाढ़ी कमाई
अर्थ – मेहनत की कमाई
वाक्य प्रयोग – ये मेरी गाढ़ी कमाई है, अंधाधुंध खर्च मत करो।

82.मुहावरा – गाढ़े दिन
अर्थ – संकट का समय
वाक्य प्रयोग – रमेश गाढ़े दिनों में भी खुश रहता है।

83.मुहावरा – गाल फुलाना
अर्थ – रूठना
वाक्य प्रयोग – अंशु सुबह से ही गाल फुलाकर बैठी हुई है।

84.मुहावरा – गुजर जाना
अर्थ – मर जाना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी तो एक साल पहले ही गुजर गए और तुम आज पूछ रहे हो।

85.मुहावरा – गुल खिलाना
अर्थ – बखेड़ा खड़ा करना
वाक्य प्रयोग – यह लड़का जरूर कोई गुल खिला कर आया है तभी चुप बैठा है।

86.मुहावरा – गुलछर्रे उड़ाना
अर्थ – मौजमस्ती करना
वाक्य प्रयोग – मित्र, परीक्षाएँ नजदीक हैं और तुम गुलछर्रे उड़ा रहे हो।

87.मुहावरा – गूँगे का गुड़
अर्थ – वर्णनातीत अर्थात जिसका वर्णन न किया जा सके
वाक्य प्रयोग – दादाजी कहते हैं कि ईश्वर के ध्यान में जो आनंद मिलता है, वह तो गूँगे का गुड़ है।

88.मुहावरा – गोता मारना
अर्थ – गायब या अनुपस्थित होना
वाक्य प्रयोग – अरे मित्र! तुमने दो दिन कहाँ गोता मारा, नजर नहीं आए।

89.मुहावरा – गोली मारना
अर्थ – त्याग देना या ठुकरा देना
वाक्य प्रयोग – रंजीत ने कहा कि बस को गोली मारो, हम तो पैदल जायेंगे।

90.मुहावरा – गौं का यार
अर्थ – मतलब का साथी
वाक्य प्रयोग – रमेश तो गौं का यार है, वो बेमतलब तुम्हारा काम नहीं करेगा।

91.मुहावरा – गोद भरना
अर्थ – संतान होना, विवाह से पूर्व कन्या के आँचल में नारियल आदि सामान देकर विवाह पक्का करना
वाक्य प्रयोग – सुरेश की बहन का गोद भर गई है, अब अगले माह शादी होनी है।

92.मुहावरा – गोद लेना
अर्थ – दत्तक बनाना, अपना पुत्र न होने पर किसी बच्चे को विधिवत अपना पुत्र बनाना
वाक्य प्रयोग – महिमा दीदी के जब कोई संतान नहीं हुई तो उन्होंने एक बच्चा गोद लिया।

93.मुहावरा – गोद सूनी होना
अर्थ – संतानहीन होना
वाक्य प्रयोग – जब तुम्हारी गोद सूनी है तो किसी बच्चे को गोद क्यों नहीं ले लेते ?

94.मुहावरा – गोबर गणेश
अर्थ – मूर्ख
वाक्य प्रयोग – वह तो एकदम गोबर गणेश है, उसकी समझ में कुछ नहीं आता।

95.मुहावरा – गोलमाल करना
अर्थ – काम बिगाड़ना/गड़बड़ करना
वाक्य प्रयोग – मुंशी जी ने सेठ जी का सारे हिसाब-किताब का गोलमाल कर दिया।

96.मुहावरा – घर का न घाट का
अर्थ – कहीं का नहीं
वाक्य प्रयोग – कोई काम आता नही और न लगन ही है कि कुछ सीखे-पढ़े। ऐसा घर का न घाट का जिये तो कैसे जिये।

97.मुहावरा – घाव पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुःख में दुःख देना
वाक्य प्रयोग – राम वैसे ही दुखी है, तुम उसे परेशान करके घाव पर नमक छिड़क रहे हो।

98..मुहावरा – घोड़े बेचकर सोना
अर्थ – बेफिक्र होना
वाक्य प्रयोग – बेटी तो ब्याह दी। अब क्या, घोड़े बेचकर सोओ।

99.मुहावरा – घड़ो पानी पड़ जाना
अर्थ – अत्यन्त लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – वह हमेशा फस्ट क्लास लेता था मगर इस बार परीक्षा में चोरी करते समय रँगे हाथ पकड़े जाने पर बच्चू पर घोड़े पड़ गया।

100.मुहावरा – घी के दीए जलाना
अर्थ – अप्रत्याशित लाभ पर प्रसत्रता
वाक्य प्रयोग – जिससे तुम्हारी बराबर ठनती रही, वह बेचारा कल शाम कूच कर गया। अब क्या है, घी के दीये जलाओ।

101.मुहावरा –घर बसाना
अर्थ – विवाह करना
वाक्य प्रयोग – उसने घर क्या बसाया, बाहर निकलता ही नहीं।

102.मुहावरा – घात लगाना
अर्थ – मौका ताकना
वाक्य प्रयोग – वह चोर दरवान इसी दिन के लिए तो घात लगाये था, वर्ना विश्र्वास का ऐसा रँगीला नाटक खेलकर सेठ की तिजोरी-चाबी तक कैसे समझे रहता ?

103.मुहावरा – घाट-घाट का पानी पीना
अर्थ – हर प्रकार का अनुभव होना
वाक्य प्रयोग – मुन्ना घाट-घाट का पानी पिए हुए है, उसे कौन धोखा दे सकता है।

104.मुहावरा – घर आबाद करना
अर्थ – विवाह करना
वाक्य प्रयोग – देर से ही सही, रामू ने अपना घर आबाद कर लिया।

105.मुहावरा – घर का उजाला
अर्थ – सुपुत्र अथवा इकलौता पुत्र
वाक्य प्रयोग – सब जानते हैं कि मोहन अपने घर का उजाला हैं।

106.मुहावरा – घर काट खाने दौड़ना
अर्थ – सुनसान घर
वाक्य प्रयोग – घर में कोई नहीं है इसलिए मुझे घर काट खाने को दौड़ रहा है।

107.मुहावरा – घर का चिराग गुल होना
अर्थ – पुत्र की मृत्यु होना
वाक्य प्रयोग – यह सुनकर बड़ा दुःख हुआ कि मेरे मित्र के घर का चिराग गुल हो गया।

108.मुहावरा – घर का बोझ उठाना
अर्थ – घर का खर्च चलाना या देखभाल करना
वाक्य प्रयोग – बचपन में ही अपने पिता के मरने के बाद राकेश घर का बोझ उठा रहा है।

109.मुहावरा – घर का नाम डुबोना
अर्थ – परिवार या कुल को कलंकित करना
वाक्य प्रयोग – रामू ने चोरी के जुर्म में जेल जाकर घर का नाम डुबो दिया।

110.मुहावरा – घर घाट एक करना
अर्थ -कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।

111.मुहावरा – घर फूँककर तमाशा देखना
अर्थ – अपना घर स्वयं उजाड़ना या अपना नुकसान खुद करना
वाक्य प्रयोग – जुए में सब कुछ बर्बाद करके राजू अब घर फूँक के तमाशा देख रहा है।

112.मुहावरा – घर में आग लगाना
अर्थ – परिवार में झगड़ा कराना
वाक्य प्रयोग – वह तो सबके घर में आग लगाता फिरता हैं इसलिए उसे कोई अपने पास नहीं बैठने देता।

113.मुहावरा – घर में भुंजी भाँग न होना
अर्थ – बहुत गरीब होना
वाक्य प्रयोग – रामू के घर में भुंजी भाँग नहीं हैं और बातें करता है नवाबों की।

114.मुहावरा – घाव पर मरहम लगाना
अर्थ – सांत्वना या तसल्ली देना
दादी पहले तो मारती है, फिर घाव पर मरहम लगाती है।

115.मुहावरा – घाव हरा होना
अर्थ – भूला हुआ दुःख पुनः याद आना
वाक्य प्रयोग – राजा ने अपने मित्र के मरने की खबर सुनी तो उसके अपने घाव हरे हो गए।

116.मुहावरा –घास खोदना
अर्थ – तुच्छ काम करना
वाक्य प्रयोग – अच्छी नौकरी छोड़ के राजू अब घास खोद रहा है।

117.मुहावरा – घास न डालना
अर्थ – सहायता न करना या बात तक न करना
वाक्य प्रयोग – मैनेजर बनने के बाद राजू अब मुझे घास नहीं डालता।

118.मुहावरा – घी-दूध की नदियाँ बहना
अर्थ – समृद्ध होना
वाक्य प्रयोग – श्रीकृष्ण के युग में हमारे देश में घी-दूध की नदियाँ बहती थीं।

119.मुहावरा – घुटने टेकना
अर्थ – हार या पराजय स्वीकार करना
वाक्य प्रयोग – संजू इतनी जल्दी घुटने टेकने वाला नहीं है, वह अंतिम साँस तक प्रयास करेगा।

120.मुहावरा – घोड़े पर सवार होना
अर्थ – वापस जाने की जल्दी में होना
वाक्य प्रयोग – अरे मित्र, तुम तो सदैव घोड़े पर सवार होकर आते हो, जरा हमारे पास भी बैठो।

121.मुहावरा – घोलकर पी जाना
अर्थ – कंठस्थ याद करना
वाक्य प्रयोग – रामू दसवीं में गणित को घोलकर पी गया था तब उसके 90 प्रतिशत अंक आए हैं।

122.मुहावरा – घनचक्कर
अर्थ – मूर्ख/आवारागर्द
वाक्य प्रयोग – किस घनचक्कर को मेरे पास लाए हो, इसे तो बात करने की भी तमीज नहीं है।

123.मुहावरा – घपले में पड़ना
अर्थ – किसी काम का खटाई में पड़ना
वाक्य प्रयोग – लोन के कागज पूरे न होने के कारण लोन स्वीकृति का मामला घपले में पड़ गया है।

124.मुहावरा – घर उजड़ना
अर्थ – गृहस्थी चौपट हो जाना
वाक्य प्रयोग – रामनायक की दुर्घटना में मृत्यु क्या हुई, दो महीने में ही उसका सारा घर उजड़ गया।

125.मुहावरा – घिग्घी बँध जाना
अर्थ – डर के कारण आवाज न निकलना
वाक्य प्रयोग – वैसे तो रोहन अपनी बहादुरी की बहुत डींगे मारता है पर कल रात एक चोर को देखकर उसकी घिग्घी बँध गई।

126.मुहावरा – घुट-घुट कर मरना
अर्थ – असहय कष्ट सहते हुए मरना
वाक्य प्रयोग – गरीबों पर अत्याचार करने वाले घुट-घुट कर मरेंगे।

127.मुहावरा – चार चाँद लगाना
अर्थ – चौगुनी शोभा देना
वाक्य प्रयोग – निबन्धों में मुहावरों का प्रयोग करने से चार चाँद लग जाता है।

128.मुहावरा – चिकना घड़ा होना
अर्थ – बेशर्म होना
वाक्य प्रयोग – तुम ऐसा चिकना घड़ा हो तुम्हारे ऊपर कहने सुनने का कोई असर नहीं पड़ता।

129.मुहावरा – चिराग तले अँधेरा
अर्थ – पण्डित के घर में घोर मूर्खता आचरण
वाक्य प्रयोग – पण्डितजी स्वयं तो बड़े विद्वान है, किन्तु उनके लड़के को चिराग तले अँधेरा ही जानो।

130.मुहावरा – चैन की बंशी बजाना
अर्थ – मौज करना
वाक्य प्रयोग – आजकल राम चैन की बंशी बजा रहा है।

131.मुहावरा – चार दिन की चाँदनी
अर्थ – थोड़े दिन का सुख
वाक्य प्रयोग – राजा बलि का सारा बल भी जब चार दिन की चाँदनी ही रहा, तो तुम किस खेत की मूली हो ?

132.मुहावरा – चींटी के पर लगना या जमना
अर्थ – विनाश के लक्षण प्रकट होना
वाक्य प्रयोग – इसे चींटी के पर जमना ही कहेंगे कि अवतारी राम से रावण बुरी तरह पेश आया।

133.मुहावरा – चूँ न करना
अर्थ – सह जाना, जवाब न देना
वाक्य प्रयोग – वह जीवनभर सारे दुःख सहता रहा, पर चूँ तक न की।

134.मुहावरा – चादर से बाहर पैर पसारना
अर्थ – आय से अधिक व्यय करना
डेढ़ सौ ही कमाते हो और इतनी खर्चीली लतें पाल रखी है। चादर के बाहर पैर पसारना कौन-सी अक्लमन्दी है ?

135.मुहावरा – चाँद पर थूकना
अर्थ – व्यर्थ निन्दा या सम्माननीय का अनादर करना
वाक्य प्रयोग – जिस भलेमानस ने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, उसे ही तुम बुरा-भला कह रहे हो ?भला, चाँद पर भी थूका जाता है ?

136.मुहावरा – चूड़ियाँ पहनना
अर्थ – स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना
वाक्य प्रयोग – इतने अपमान पर भी चुप बैठे हो! चूड़ियाँ तो नहीं पहन रखी है तुमने ?

137.मुहावरा – चहरे पर हवाइयाँ उड़ना
अर्थ – डरना, घबराना
वाक्य प्रयोग – साम्यवाद का नाम सुनते ही पूँजीपतियों के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगती है।

138.मुहावरा – चाँदी काटना
अर्थ – खूब आमदनी करना
वाक्य प्रयोग – कार्यालय में बाबू लोग खूब चाँदी काट रहे है।

139.मुहावरा – चम्पत हो जाना
अर्थ – भाग जाना
वाक्य प्रयोग – जब काम करने की बारी आई तो राजू चंपत हो गया।

140.मुहावरा – चकमे में आना
अर्थ – धोखे में पड़ना
वाक्य प्रयोग – किशोर किसी के चकमे में आने वाला नहीं है, वह बहुत समझदार है।

141.मुहावरा – चकमा देना
अर्थ – धोखा देना
वाक्य प्रयोग – वह बदमाश मुझे धोखा देकर भाग गया।

142.मुहावरा – चक्कर में आना
अर्थ – फंदे में फँसना
वाक्य प्रयोग – मुझसे गलती हो गई जो मैं उस ठग के चक्कर में फँस गया।

143.मुहावरा – चना-चबैना
अर्थ – रूखा-सूखा भोजन
वाक्य प्रयोग – आजकल रामू चना-चबैना खाकर गुजारा कर रहा हैं।

144.मुहावरा – चपत पड़ना
अर्थ – हानि अथवा नुकसान होना
वाक्य प्रयोग – नया मकान खरीदने में रमेश को 20 हजार की चपत पड़ी।

145.मुहावरा – चमक उठना
अर्थ – उन्नति करना
वाक्य प्रयोग – रामू ने जीवन में बहुत परिश्रम किया है, अब वह चमक उठा है।

146.मुहावरा – चमड़ी उधेड़ना या खींचना
अर्थ – बहुत पीटना
वाक्य प्रयोग – राजू, तुमने दुबारा मुँह खोला तो मैं तुम्हारी चमड़ी उधेड़ दूँगा।

147.मुहावरा – चरणों की धूल
अर्थ – तुच्छ व्यक्ति
वाक्य प्रयोग – हे प्रभु! मैं तो आपके चरणों की धूल हूँ, मुझ पर दया करो।

148.मुहावरा – चलता पुर्जा
अर्थ – चालाक
वाक्य प्रयोग – रवि चलता पुर्जा है, उससे बचकर रहना ही अच्छा है।

149.मुहावरा – चस्का लगना
अर्थ – बुरी आदत
वाक्य प्रयोग – धीरू को धूम्रपान का बहुत बुरा चस्का लग गया है।

150.मुहावरा – चाँद का टुकड़ा
अर्थ – बहुत सुन्दर
रामू का पुत्र तो चाँद का टुकड़ा है, वह उसे प्रतिदिन काला टीका लगाता है।

151.मुहावरा – चाँदी कटना
अर्थ – खूब लाभ होना
वाक्य प्रयोग – आजकल रामरतन की कारोबार में चाँदी कट रही है।

152.मुहावरा – चाँदी ही चाँदी होना
अर्थ – खूब धन लाभ होना
वाक्य प्रयोग – अरे मित्र! यदि तुम्हारी ये दुकान चल गई तो चाँदी ही चाँदी हो जाएगी।

153.मुहावरा – चाँदी का जूता
अर्थ – घूस या रिश्वत
वाक्य प्रयोग – जब रामू ने लाइन में लगे बिना अपना काम करा लिया तो उसने मुझसे कहा- तुम भी चाँदी का जूता मारो और काम करा लो, लाइन में क्यों लगे हो?

154.मुहावरा – चाट पड़ना
अर्थ – आदत पड़ना
वाक्य प्रयोग – रानी को तो चाट पड़ गई है, वह बार-बार पैसा उधार माँगने आ जाती है।

155.मुहावरा – चादर देखकर पाँव पसारना
अर्थ – आमदनी के अनुसार खर्च करना
वाक्य प्रयोग – पिताजी ने मुझसे कहा कि आदमी को चादर देखकर पाँव पसारने चाहिए, वरना उसे पछताना पड़ता है।

156.मुहावरा – चादर के बाहर पैर पसारना
अर्थ – आय से अधिक व्यय करना
वाक्य प्रयोग – जो लोग चादर के बाहर पैर पसारते हैं हमेशा तंगी का ही अनुभव करते रहते हैं।

157.मुहावरा – चार सौ बीस
अर्थ – कपटी एवं धूर्त व्यक्ति
वाक्य प्रयोग – मुन्ना चार सौ बीस है, इसलिए सब उससे दूर रहते हैं।

158.मुहावरा – चार सौ बीसी करना
अर्थ – छल-कपट या धोखा करना
वाक्य प्रयोग – मित्र, तुम मुझसे चार सौ बीसी मत करना, वर्ना अच्छा नहीं होगा।

159.मुहावरा – चिकनी-चुपड़ी बातें
अर्थ – धोखा देने वाली बातें
वाक्य प्रयोग – एक व्यक्ति चिकनी-चुपड़ी बातें करके रामू की माँ को ठग ले गया।

160.मुहावरा – चिड़िया उड़ जाना
अर्थ – चले जाना या गायब हो जाना
वाक्य प्रयोग – अरे भाई, कब से तुमसे कहा था कि शहद अच्छा है, ले लो। अब तो चिड़िया उड़ गई। जाओ अपने घर।

161.मुहावरा – चिड़िया फँसाना
अर्थ – किसी को धोखे से अपने वश में करना
वाक्य प्रयोग – जब परदेस में एक आदमी मुझे फुसलाने लगा तो मैंने उससे कहा- अरे भाई, अपना काम करो। ये चिड़िया फँसने वाली नहीं है।

162.मुहावरा – चिनगारी छोड़ना
अर्थ – लड़ाई-झगड़े वाली बात करना
वाक्य प्रयोग – राजू ने ऐसी चिनगारी छोड़ी कि दो मित्रों में झगड़ा हो गया।

163.मुहावरा – चिराग लेकर ढूँढना
अर्थ – बहुत छानबीन या तलाश करना
मैंने माँ से कहा कि राजू जैसा मित्र तो चिराग लेकर ढूँढ़ने से भी नहीं मिलेगा, इसलिए मैं उसे अपने घर लाया हूँ।

164.मुहावरा – चिल्ल-पौं मचना
अर्थ – शोरगुल होना
वाक्य प्रयोग – जब कक्षा में अध्यापक नहीं होते तो चिल्ल-पौं मच जाती है।

165.मुहावरा – चीं बोलना
अर्थ – हार मान लेना
वाक्य प्रयोग – आज राजू कबड्डी में चीं बोल गया।

166.मुहावरा – चींटी के पर निकलना
अर्थ – मृत्यु के निकट पहुँचना
वाक्य प्रयोग – रामू ने जब ज्यादा आतंक मचाया तो मैंने कहा- लगता है, अब चींटी के पर निकल आए हैं।

167.मुहावरा – चुटकी लेना
अर्थ – हँसी उड़ाना
वाक्य प्रयोग – जब रमेश डींग मारता है तो सभी उसकी चुटकी लेते हैं।

168.मुहावरा – चुटिया हाथ में लेना
अर्थ – पूर्णरूप से नियंत्रण में होना
वाक्य प्रयोग – मित्र, उस बदमाश की चुटिया मेरे हाथ में हैं। तुम फिक्र मत करो।

169.मुहावरा – चुल्लू भर पानी में डूब मरना
अर्थ – अत्यन्त लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – जब सबके सामने राजू का झूठ पकड़ा गया तो उसके लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात हो गई।

170.मुहावरा – चूना लगाना
अर्थ – ठगना
वाक्य प्रयोग – कल एक अनजान आदमी गोपाल को 100 रुपए का चूना लगा गया।

171.मुहावरा – चूहे-बिल्ली का बैर
अर्थ – स्वाभाविक विरोध
वाक्य प्रयोग – राम और मोहन में तो चूहे-बिल्ली का बैर है। दोनों भाई हर समय झगड़ते रहते हैं।

172.मुहावरा – चेहरे का रंग उड़ना
अर्थ – निराश होना
वाक्य प्रयोग – जब रानी को परीक्षा में फेल होने की सूचना मिली तो उसके चेहरे का रंग उड़ गया।

173.मुहावरा – चेहरा खिलना
अर्थ – खुश होना
वाक्य प्रयोग – जब अमित दसवीं में उत्तीर्ण हो गया तो उसका चेहरा खिल गया।

174.मुहावरा – चेहरा तमतमाना
अर्थ – बहुत क्रोध आना
वाक्य प्रयोग – जब बच्चे कक्षा में शोर मचाते हैं तो अध्यापक का चेहरा तमतमा जाता हैं।

175.मुहावरा – चैन की वंशी बजाना
अर्थ – सुख से समय बिताना
वाक्य प्रयोग – मेरा मित्र डॉक्टर बनकर चैन की वंशी बजा रहा हैं।

176.मुहावरा – चोटी और एड़ी का पसीना एक करना
अर्थ – खूब परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – मुकेश ने नौकरी के लिए चोटी और एड़ी का पसीना एक कर दिया हैं।

177.मुहावरा – चोली-दामन का साथ
अर्थ – काफी घनिष्ठता
वाक्य प्रयोग – धीरू और वीरू का चोली-दामन का साथ है।

178.मुहावरा – चोटी पर पहुँचना
अर्थ – बहुत उन्नति करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने कक्षा में कहा कि चोटी पर पहुँचने के लिए व्यक्ति को अथक परिश्रम करना पड़ता है।

179.मुहावरा – चोला छोड़ना
अर्थ – शरीर त्यागना
वाक्य प्रयोग – गाँधीजी ने चोला छोड़ते समय ‘हे राम’ कहा था।

180.मुहावरा – चंडू खाने की
अर्थ – निराधार बात
वाक्य प्रयोग – मेरे सामने तुम चंडूखाने की मत सुनाया करो। मुझे तुम्हारी किसी भी बात पर यकीन नहीं है।

181.मुहावरा – चट कर जाना
अर्थ – सबका सब खा जाना
वाक्य प्रयोग – वह तीन दिन से भूखा था, सारा खाना एकदम चट कर गया।

182.मुहावरा – चप्पा-चप्पा छान डालना
अर्थ – हर जगह जाकर देख आना
वाक्य प्रयोग – पुलिस ने जंगल का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन चोरों का सुराग न मिला।

183.मुहावरा – चरबी चढ़ना
अर्थ – मदांध होना
वाक्य प्रयोग – लॉटरी लगते ही प्रमोद पर चरबी चढ़ गई है, दूसरों को कुछ समझता ही नहीं है।

184.मुहावरा – चहल-पहल होना
अर्थ – रौनक होना
वाक्य प्रयोग – दिवाली के कारण आज बाजार में बहुत चहल-पहल है।

185.मुहावरा – चाकरी बजाना
अर्थ – सेवा करना
वाक्य प्रयोग – रामकमल ने अपने अधिकारी की खूब चाकरी बजाई फिर भी उसका प्रमोशन न हो सका।

186.मुहावरा – चिल्ले का जाड़ा
अर्थ – बहुत भयंकर ठंड
वाक्य प्रयोग – जनवरी माह में दिल्ली में चिल्ले का जाड़ा पड़ता है। अगर इन्हीं दिनों जाना पड़े तो गरम कपड़े लेकर जाना।

187.मुहावरा – चुगली खाना/लगाना
अर्थ – पीछे-पीछे निंदा करना
वाक्य प्रयोग – जो लोग पीछे-पीछे दूसरों की चुगली लगाते/खाते हैं उनकी पोल जल्दी ही खुल जाती है।

188.मुहावरा – चुटकी बजाते-बजाते
अर्थ – चटपट
वाक्य प्रयोग – आपका यह काम तो मैं चुटकी बजाते-बजाते पूरा कर दूँगा, आप चिंता न करें।

189.मुहावरा – चूँ-चूँ का मुरब्बा
अर्थ – बेमेल चीजों का योग
वाक्य प्रयोग – यह पार्टी तो चूँ-चूँ का मुरब्बा है। न जाने इस पार्टी में कहाँ-कहाँ के लोग शामिल हैं।

190.मुहावरा – चूर चूर कर देना
अर्थ – नष्ट करना
वाक्य प्रयोग – कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान का घमंड चूर-चूर कर दिया था।

191.मुहावरा – चूल्हा जलना
अर्थ – खाना बनना
वाक्य प्रयोग – रामेश्वर के यहाँ इतनी तंगी है कि दो दिन से घर में चूल्हा तक नहीं जला है।

192.मुहावरा – छक्के छूटना
अर्थ – बुरी तरह पराजित होना
वाक्य प्रयोग – महाराजकुमार विजयनगरम की विकेट-कीपरी में अच्छे-अच्छे बॉलर के छक्के छूट चुके है।

193.मुहावरा – छप्पर फाडकर देना
अर्थ – बिना मेहनत का अधिक धन पाना
वाक्य प्रयोग – ईश्वर जिसे देता है, उसे छप्पर फाड़कर देता है।

194.मुहावरा – छाती पर पत्थर रखना
अर्थ – कठोर ह्रदय
वाक्य प्रयोग – उसने छाती पर पत्थर रखकर अपने पुत्र को विदेश भेजा था।

195.मुहावरा – छाती पर सवार होना
अर्थ – आ जाना
वाक्य प्रयोग – अभी वह बात कर रही थी कि बच्चे उसके छाती पर सवार हो गए।

196.मुहावरा – छक्के छुड़ाना
अर्थ – हौसला पस्त करना या हराना
वाक्य प्रयोग – शिवाजी ने युद्ध में मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे।

197.मुहावरा – छाती पर मूँग या कोदो दलना
अर्थ – किसी को कष्ट देना
वाक्य प्रयोग – राजन के घर रानी दिन-रात उसकी विधवा माँ की छाती पर मूँग दल रही है।

198.मुहावरा – छाती पर साँप लोटना
अर्थ – ईर्ष्या से हृदय जलना
वाक्य प्रयोग – जब पड़ोसी ने नई कार ली तो शेखर की छाती पर साँप लोट गया।

199.मुहावरा – छठी का दूध याद आना
अर्थ – बहुत कष्ट आ पड़ना
वाक्य प्रयोग – मैंने जब अपना मकान बनवाया तो मुझे छठी का दूध याद आ गया।

200.मुहावरा – छठे छमासे
अर्थ – कभी-कभार
वाक्य प्रयोग – चुनाव जीतने के बाद नेता लोग छठे-छमासे ही नजर आते हैं।

201.मुहावरा – छत्तीस का आँकड़ा
अर्थ – घोर विरोध
वाक्य प्रयोग – मुझमें और मेरे मित्र में आजकल छत्तीस का आँकड़ा है।

202.मुहावरा – छाती पीटना
अर्थ – मातम मनाना
वाक्य प्रयोग – अपने किसी संबंधी की मृत्यु पर मेरे पड़ोसी छाती पीट रहे थे।

203.मुहावरा – छाती जलना
अर्थ – ईर्ष्या होना
वाक्य प्रयोग – जब भवेश दसवीं में फर्स्ट क्लास आया तो उसके विरोधियों की छाती जल गई।

204.मुहावरा – छाती दहलना
अर्थ – डरना, भयभीत होना
वाक्य प्रयोग – अंधेरे हॉल में कंकाल देखकर मोहन की छाती दहल गई।

205.मुहावरा – छाती दूनी होना
अर्थ – अत्यधिक उत्साहित होना
जब रोहन बारहवीं कक्षा में प्रथम आया तो कक्षा अध्यापक की छाती दूनी हो गई।

206.मुहावरा – छाती फूलना
अर्थ – गर्व होना
वाक्य प्रयोग – जब मैंने एम.ए. कर लिया तो मेरे अध्यापक की छाती फूल गई।

207.मुहावरा – छाती सुलगना
अर्थ – ईर्ष्या होना
वाक्य प्रयोग – किसी को सुखी देखकर मेहता जी की तो छाती सुलग उठती है।

208.मुहावरा – छिपा रुस्तम
अर्थ – अप्रसिद्ध गुणी
वाक्य प्रयोग – वरुण तो छिपा रुस्तम निकला। सब देखते रह गए और परीक्षा में उसी ने पहला स्थान प्राप्त कर लिया।

209. मुहावरा –जूते चटकाते फिरना

अर्थ – दर-दर के धक्के खाना

वाक्य प्रयोग – शर्म करो पढ़ लिखकर दर-दर के धक्के खाते फिरते हो। परिश्रम के समय कोई धंधा करो।

210.मुहावरा – दाक के बही तीन पात

अर्थ – थोड़ा परिवार होना

वाक्य प्रयोग – घर पर उसका खर्च ही क्या है? ढाक के वही तीन पात है।

 

Related

हिंदी व्याकरण Tags:कहीं ठिकाना न होना मुहावरे का अर्थ, कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थ, गज भर की छाती होना मुहावरे का अर्थ, मंत्र फूंकना मुहावरे का अर्थ, मुहावरे कितने प्रकार के होते हैं, मूंग की दाल खाना मुहावरे का अर्थ, सामना करना मुहावरे का अर्थ, हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित, हिन्दी मुहावरे

Post navigation

Previous Post: 23rd March 2021 Current Affairs in Hindi
Next Post: 25th March Current Affairs in Hindi

Related Posts

  • ( Best )शब्द शुद्धि के कारण और उदहारण हिंदी व्याकरण
  • ( Best ) विस्मयादिबोधक की परिभाषा और भेद ( प्रकार ) हिंदी व्याकरण
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद हिंदी व्याकरण
  • यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है – हिंदी व्याकरण
  • वाक्य शुद्धि की परिभाषा और प्रकार हिंदी व्याकरण
  • पर्यायवाची शब्द MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi
    ( Best 30+ ) पर्यायवाची शब्द MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi हिंदी व्याकरण

More Related Articles

शब्द युग्मो का अर्थ भेद हिंदी व्याकरण
( Best 100+ ) Sandhi mcq hindi quiz | संधि से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न हिंदी व्याकरण
संश्रुत भिन्नार्थक शब्द हिंदी व्याकरण
Rajasthan SI 1st paper हिन्दी Full Material Sub Inspector ( Best ) हिंदी व्याकरण
विशेषण परिभाषा  और भेद ( प्रकार ) हिंदी व्याकरण
सप्तर्षि का सही संधि-विच्छेद है – हिंदी व्याकरण

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • About
  • Blog
  • Cart
  • Checkout
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Home
  • My account
  • Privacy And Policy
  • Services
  • Shop

Categories

  • Banking बैंकिंग Awareness
  • Computer सामान्य ज्ञान
  • current affairs
  • Geography
  • Gk Tricks
  • History
  • Indian Polity
  • International Monitory Fund
  • Math's Q & A
  • NCERT Hindi Solution
  • NCRT कक्षा 4 से १० के प्रश्न और उत्तर
  • News
  • PAST PAPER (TEST)
  • RJ SI Material
  • Sports खेल
  • Uncategorized
  • World Bank Group
  • अर्थसास्त्र
  • आधुनिक भारत
  • इतिहास
  • गणगौर त्यौहार (Ganagaur festival)
  • दुनिया की 10 सबसे बड़ी नदियाँ
  • पद्म पुरस्कार 2021
  • प्राचीन भारत
  • बजट 2022-23
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy_)
  • भूगोल
  • मध्यकालीन भारत
  • मुहावरों के अर्थ
  • राजस्थान GK
  • राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय महत्त्वपूर्ण दिवस
  • विज्ञान
  • शब्द रचना
  • सामान्य ज्ञान
  • हिंदी व्याकरण

Recent Posts

  • Child Accused of Murder Mother and her two sons from New Hampshire
  • Model Only Fans is detained and accused of killing her boyfriend.
  • Ricki Lake Posts Transformation Photos After Hair Loss Treatment
  • 48 children’s father strives to find love.
  • With an emotional essay titled “I’m Terrible at Goodbyes,” Serena Williams announces her retirement from tennis.

Archives

  • August 2022
  • June 2022
  • May 2022
  • February 2022
  • January 2022
  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • February 2021
  • January 2021
  • ठकुरसोहाती/ठकुरसुहाती करना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • खोज खबर लेना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • तलवा या तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  •  अगर 58 रुपयों को 150 बच्चों में कुछ इस प्रकार वितरित किया जाए की हर लड़की को 25 पैसे और हर लड़के को 50 पैसे मिले, तो लड़कियों की कुल संख्या होगी ? Math's Q & A
  • 315,630 तथा 945 का HCF ज्ञात कीजिए? Math's Q & A
  • 01 February 2021 Current Affairs current affairs
  • तूती बोलना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ
  • दुकान बढ़ाना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ

Copyright © 2023 GkStudyadda.